सिंगरौली - डॉक्टर आशीष पांडेय को जिला अस्पताल से हटाकर माडा़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया- कार्रवाई महज दिखावा
सिंगरौली की आवाज वेबडेस्क मंगलवार 19 मई 2020 जिला अस्पताल में 30 अप्रैल को संपत उपाध्याय की लापरवाही से मौत के मामले में तमाम विवादों के बाद डॉ आशीष पांडेय को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर से हटा दिया गया है घटना के दिन ही आनन-फानन में क्लीन चिट देने वाला जिला प्रशासन अपने ही बयान को बदलते हुए माना है…