बाइक चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह बनाकर घटना को देते थे अंजाम

बाइक चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह बनाकर घटना को देते थे अंजाम


https://youtu.be/flVUGFsW6ig



सिंगरौली - कोतवाली पुलिस बैढ़न को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने गिरोह बनाकर बाइक चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही ढाई लाख की कीमत की 5 बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी मनोज जायसवाल ,बुद्धशागर शाह सहित अन्य पीड़ितो ने शिकायत किया था कि उनकी बाइक बैढन के अलग अलग स्थानों से चोरी हो  गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोजबीन कर मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की बाइक भी जब्त करने में सफलता मिली है. .. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ एक मैकेनिक भी लेकर जाते थे और चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट बदलकर अन्य गाड़ियों का नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में कई ऐसे है जिनपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। घटना का खुलासा एसपी अभिजीत रंजन एवं एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में सीएसपी अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।