चुरहट विधायक शरतेंदु तिवारी पहुँचे सिंगरौली कहा - सरकार ट्रांसफर उद्योग में व्यस्त

सिंगरौली - चुरहट विधायक शरतेन्दु तिवारी सोमवार को सिंगरौली पहुँचे बैढ़न स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। लेकिन आजतक किसानो का कर्ज माफ नही हुआ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है किसानों को बिजली पानी और खाद की समस्या उतपन्न हो गई है लेकिन सरकार को उसकी चिंता नही है सरकार ट्रांसफर उद्योग लगाने में व्यस्त है उन्होंने कहा कि राज्य में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी लेकिन सरकार ने उसका सही से सर्वे तक नही कराया। केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रबंधन के तहत 1 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिया इसके बाद भी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए काम नही किया


https://youtu.be/cFcmlCXLYY4