बे मौसम बारिश से किसानों पर टूटा कहर - लोगों ने प्रसाशन से मुआयना करने को कहा - मौसम विभाग ने बारिश की जताई आसंका


सिंगरौली - क्षेत्र में बेमौसम बारिश  और ओलावृष्टि के चलते किसानों पर कहर टूट गया है 
लोगों ने कलेक्टर के माध्यम से तत्काल मौके पर मुआयना कर किसानों को राहत देने की अपील की ज्यादातर किसानो का कहना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते गेहूं, अरहर, राई, सरसों, जवा का नुकसान हो चुका है।  किसानों की चिंता इस बात पर भी है कि फसलों की कटाई के ठीक पहले कुदरत के कहर से भारी नुकसान हुआ है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है की उनके फसलों का मुआयना कर क्षतिपूर्ति दी जाये। उधर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी 25 फरवरी तक बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।