बैढ़न(सिंगरौली) नवागत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पुष्प भेंट कर उन्हें पदभार सौंपा। एसपी टीके विद्यार्थी पहले भी सिंगरौली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहली बार पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौतों पर लगाम लगाने के लिए पिछले 3 साल के दौरान हुए हादसे की समीक्षा की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जायेगी की इन हादसों का कारण क्या है और उसमें ऐसे कौन से सुधार करने की जरुरत जिससे बार बार हो रहे हादसों को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त्त एसपी ने रोजगार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा जो औद्योगिक कंपनियों में बिना पात्रता के ही फर्जी दस्तावेज लगाकर पैठ जमाये हुए हैं । उन्होंने कहा कि अपराध में कमी लाने के लिये पुलिस अब ज्यादा हाइटेक हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर अपराधियों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है । एसपी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जिले में अपराधों में कमी लाने के लिये उनके सुझाव भी महत्वपूर्ण है।
नवागत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने किया पदभार ग्रहण - प्राथमिकताओं में ये बात है अहम