सिंगरौली । बे मौसम बारिश एवं ओले की मार झेल रहे प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ प्रदेश की किसान हितैषी कमलनाथ सरकार खड़ी है। प्रदेश सरकार अन्नदाताओं की हर संभव मदद करेगी। बेमौसम की मार से प्रभावित हुई किसानों की फसलों का आंकलन करने के लिए जिले के कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने जारी बयान में कहा है कि अन्नदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाल ही में बारीश एवं ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसलों को जो नुकसान हुआ है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन पर जिले के कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में अन्नदाताओं की फसलों का नुकसानी का सर्वेक्षण कराकर आंकलन प्रस्तुत करें। जिससे किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जा सके।